Menu Close

Your Eyes and Corona Virus Pandemic

Can coronavirus (or a cold or the flu) cause pink eye?

कोरोना वायरस मूलतः फेफड़ो को संक्रमित करने वाला वायरस है जिसके लक्षण बुखार, खांसी से लेकर फेफड़ो की खराबी से सांस लेने में दिक्कत आना तक हो सकते हैं ।

पहली बात हमें ये समझनी है की जिस प्रकार कोरोना वायरस मुँह एवं नाक के द्वारा एक व्यक्ति से दुसरे में फ़ैल सकता है उसी तरह आँखों के द्वारा भी फ़ैल सकता है । कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति जब खांसता या छीकता है तो वायरस के ड्रॉपलेट आपकी आँखों के द्वारा भी आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं ।

कोरोना वायरस का आँखों पर दूसरा प्रभाव आँख की सतह के संक्रमण के रूप में हो सकता है जिसे कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं, हलाकि इस वायरस से आँख का इन्फेक्शन रेयर है ।

COVID-19 pandemic  के दौरान आँखों की देखभाल कैसे करें –

१. केवल और केवल इमरजेंसी में ही आँखें दिखने हॉस्पिटल जाये जिससे संक्रमण का खतरा काम हो जाये

२. रूटीन टेस्ट्स एवं ऑपरेशन को डॉक्टर से फ़ोन पे सलाह लेकर बाद के लिए प्लान करें

३. अपनी आँखों एवं चेहरे को बार बार न छुए । यदि चूना भी पड़े तो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करे और अच्छे से साबुन से काम से काम २० सेकंड तक हाथ धोकर फिर छुए

४. अगर आप कांटेक्ट लेंस यूज़ करते हैं तो कुछ दिन के लिए चश्मा ही लगाए क्युकी ऐसा देखा गया है की लेंस यूज़ करने वाली व्यक्ति आँखों पे बार बार हाथ लगते हैं जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। चश्मा हमें एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है ।

५. अगर आप किसी ऐसी आँख की बीमारी से ग्रस्त हैं जिसकी दवाई लम्बे समय तक चलनी है तो अपनी दवाई एक्स्ट्रा में स्टॉक करके रख ले जिससे आपको बार बार दवाई लेने के लिए बाहर न निकलना पड़े ।

६. साधारण दिक्कतों के लिए फ़ोन पे ही परामर्श लेने की कोशिश करे ।

७. किन्तु यदि आपकी आंखों में अचानक से दर्द उठा है, अचानक से धुंधला दिखना या नजर न आना , या किसी प्रकार की चोट लगी है तो फ़ोन पर सलाह न ले बल्कि तुरंत आंखों के डॉक्टर को दिखाए ।

1 Comment

  1. Ratan purohit

    Dr medam meri grand mother ( 80 y) h blood sugar, haigh blood pressure or yengioplastic ho rakhi h Unko dikhne me problem ho rhi h kya is time operation Ho sakata h?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.